Principal Desk -
प्रिय विद्यार्थियों ,
शिक्षा व्यक्ति के निर्माण एवं विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करती है | ऐसी उद्देश्य के दृश्टिगत रखकर ही शिक्षण संस्थाओं की स्थापना की गयी है | विद्यार्थी अपनी रूचि एवं सामर्थ्य के अनुसार ही शिक्षण संस्थानों का चयन करते है ताकि वे अपने सुनहरे भविष्य के सपनों को साकार क्र सकें | गहलौत कॉलेज हल्दौर की स्थापना क्षेत्रीय जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप गुणवत्तायुक्त उच्च शिक्षा उपलब्ध करने के उद्देश्य से 2013 में हुई | इस महाविद्यालय में बी० ए० तथा बी० एस० सी० प्रथम वर्ष में ही १००० से अधिक छात्र व् छात्राओं ने प्रवेश लेकर पढाई के साथ साथ सहभागी पाठ्येत्तर क्रिया-कलापों में कीर्तिमान स्थापित किये है | एस महाविद्यालय में पठन पाठन के साथ कठोर अनुशासन, योग्य अनुभवी प्रवक्ताओं व सहयोगी स्टाफ की भी अपनी अलग भूमिका है जो गहलौत कॉलेज हल्दौर को अन्य महाविद्यालयों से अलग करता है |
सत्र २०१३-१४ में परीक्षा देकर स्नातक द्वितीय वर्ष में प्रवेश लेने वालों छात्रों को जिन्होंने अच्छे अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण की तथा महाविद्यालय का मान बढ़ाया और अपने छोटे बहिन-भाइयों का मार्ग प्रसस्त किया |
सभी अभिभावकों से विनम्र निवेदन है की वे सभी अपने पाल्यों को नियमित रूप से महाविद्यालय भेजें तथा समय समय पर उनका निरिक्षण करें साथ ही गुणवत्ता परक शिक्षा हेतु अपने सुझावों से भी अवगत करातें रहें |
डॉ० पंकज सिंह | प्राचार्य
Stay Up to Date With Whats Happening